School Pledge
Pledge
“India is my country, all Indians are my brothers and sisters.”
“I love my country, and I am proud of its rich and varied heritage”.
I shall always strive to be worthy of it”.
” I shall give my parents, teachers & all elders respect and treat everyone with courtesy.”
Show love and kindness to all,
work hard for my aim in life,
preserve the environment,
And be a true human being in all respect, To my country and my people,
National Anthem Of India
जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्यविधाता
पंजाब सिन्धु गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंगा
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंगा
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मागे
गाहे तव जयगाथा
जन गण मंगलदायक जय हे
भारत भाग्यविधाता
जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे!
Love/Red House(Week I)
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटे सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
अपनी करुणा को जल तू बहा के,
कर दे पावन हर एक मन का कोना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
हम अँधेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद हो ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पायें अपने किये की
मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से
कल जो गुज़ारा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
हम चले नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥
ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यम
भर्गो देवस्य धीमहि।
धियो यो नः प्रचोदयात॥
Prayer
We are gathering together unto Him,
We are gathering together unto Him,
Unto Him shall the gathering of the people be,
We are gathering together unto Him.
We are offering together unto Him,
We are offering together unto Him,
Unto Him shall the gathering of the people be,
We are offering together unto Him.
We are singing together unto Him,
We are singing together unto Him,
Unto Him shall the gathering of the people be,
We are singing together unto Him.
We are praying together unto Him,
We are praying together unto Him,
Unto Him shall the gathering of the people be,
We are praying together unto Him.
Peace/Blue House(Week II)
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरोंकी जय से पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना …
भेद\-भाव अपने दिलसे, साफ़ कर सकें
दूसरोंसे भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना …
मुश्किलें पड़ें तो हमपे, इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर
खुदपे हौसला रहे, सचका दम भरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना …
Harmony/Green House(Week IV)
ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले, और बदी से टले,
ताकी हसते हुये निकले दम
ये अंधेरा घना छा रहा,
तेरा इन्सान घबरा रहा
हो रहा बेख़बर,
कुछ ना आता नज़र,
सुख का सूरज छुपा जा रहा
हैं तेरी रोशनी में जो दम,
तो अमावस को कर दे पूनम
बड़ा कमजोर हैं आदमी,
अभी लाखों हैं इस में कमी
पर तू जो खड़ा, हैं दयालू बड़ा,
तेरी क्रिपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम,
तू ही झेलेगा हम सब के गम
जब जुल्मों का हो सामना,
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करे, हम भलाई भरे,
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मीटे बैर का ये भरम
prayer Before Class
God of Creation, father of light, source of wisdom, we thank you for this beautiful day. Keep us alert in all what we do, sharpen our memories and enlighten our minds.
As we live and learn together, help us to be kind and gentle in our conduct, so that with others we may build a better tomorrow.
Prayer After Class
God our Father, we thank You for bringing us safely to the close of this day. Bless our teachers, friends and all those whom we met today.
Help us to remember the good things we have learned. Be with us till we get back home.
“There’s much more to being a patriot and a citizen than reciting the pledge or raising a flag”
Enter your name and email address below and get started right away:
SCHOOL TIMINGS
Monday | 08:00 AM-03:00 PM |
Tuesday | 08:00 AM-03:00 PM |
Wednesday | 08:00 AM-03:00 PM |
Thursday | 08:00 AM-03:00 PM |
Friday | 08:00 AM-03:00 PM |
Saturday | 08:00 AM-03:00 PM |
Sunday | Closed |
eMAIL ADDRESS
PHONE
ADDRESS